मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद हुए खूनी संघर्ष में अब पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है आपको बता दें कल देर शाम खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया था जिसमें देखते ही देखते दोनों तरफ से गोलियां भी चलाई गई जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, वहीं अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की जांच कर आरोपियों की धरपकड़ भी शुरू कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि कल दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पथराव हुआ था जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इन लोगों पर लॉक डाउन उल्लंघन व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे लोगों की भी पहचान कराई जा रही है जिसके बाद आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।