जनपद शामली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे का है। जहां पर बाइक सवार एक दंपति की बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दंपति हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल दंपति को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है चिकित्सकों ने हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पूरा मामला जनपद शामली के दिल्ली सहारनपुर हाईवे कांधला क्षेत्र के भारसी मोड का है, जहां कैराना निवासी जम्मल अपनी पत्नी वहिदन के साथ बाइक पर सवार होकर बागपत जिले के गांव नीरपुरा से बाइक पर सवार होकर अपने घर कैराना आ रहे थे, जैसे बाइक सवार दंपती दिल्ली सहारनपुर हाईवे कांधला क्षेत्र के भारसी मोड़ के निकट पहुंचे तो बाइक सवार दंपती का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर जा गिरी सड़क पर बाइक गिर जाने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल दंपती को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद दंपति की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है डायल 112 पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना दे दी है।