रामपुर शाहबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम तुरखेड़ा में स्थित तुरखेड़ा कृषि फार्म पर स्थित 30 बीघा आम के बहार की बोली सोमबार को लगभग 4 बजे लगाई जानी थी, लेकिन सरकारी बोली ना आने के कारण बोली को टाल दिया गया। अंतिम बोली 40 हजार रुपए आई, जबकि सरकारी बोली 62 हजार रूपए थी। इस वर्ष की तुलना में पिछले वर्ष बाग की बोली एक लाख पचास हजार पांच सौ में छूटी थी। इसलिए कम बोली आने के कारण नीलामी को टाल दिया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आने वाले समय में दोबारा न्यूज़ पेपर्स के माध्यम से विज्ञप्ति देकर बोली कराई जाएगी।