अब इस जिले में भी पहुंचा कोरोना वायरस, मचा हड़कंप

Patrika 2020-05-12

Views 168

अम्बेडकर नगर। लॉक डाउन के चलते कई राज्य में जिल्लत की जिंदगी झेल रहे उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के मजदूरों को वापस लाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसकी तारीफ स्वयं आने वाले मजदूरों के अलावा आमलोग भी कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर इन मजदूरों की क्या दशा होती है, इसकी बानगी देखनी हो तो अम्बेडकर नगर की ये तश्वीरें देखिए।

पंजाब के जालन्धर से कल सायं 3 बजे श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस से लगभग 1 हजार दो सौ मजदूरों को जिले के अकबर पुर स्टेशन प्रशासन ने उतारा, जिसमे अम्बेडकर नगर के अलावा आसपास के कई जिलों के प्रवासी मजदूर थे। मीडिया के सामने पुलिस और प्रशासन के लोग इन मजदूरों को यह कहते हुए बस में बैठाकर ले गए कि पहले इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और उसके बाद इनको भोजन कराकर ई है 15 दिन के खाद्य सामग्री के साथ इनके घर बसों के माध्यम से भिजवा दिया जाएगा। हवाई पट्टी के पास लोहिया भवन में इनके स्वास्थ परीक्षण की तैयारी थी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS