वीडियोः गुजरात इस लोक गायक के सुर लगाते ही होने लगती है नोटों की बारिश

Patrika 2020-05-12

Views 60

सुरों का सरताज, आवाज का जादूगर, लोक गायकी का सिरमौर जी हां ये ऐसे ही उपनाम है जो गुजरात के लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. क्योंकि कीर्ति जब अपनी तान छेड़ते हैं तो गुजरात का हर बाशिंदा खुशी से झूमने लगता है। गुजरात में लोक गायकी का दूसरा नाम बन चुके हैं कीर्तिदान गढ़वी...उनकी हर प्रस्तुति यादगार प्रस्तुति बन जाती है..चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में। ऐसी ही एक प्रस्तुति हाल में गुजरात के नवसारी में हुई जब कीर्ति ने हारमोनियम पर अपने सुर छेड़े तो रसिकजन खुदको रोक नहीं पाए...कीर्ति मधुर धुन बजाते रहे और लोग उन पर नोट बरसाते रहे...वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह श्रोता कीर्ति के गीतों पर झूम रहे हैं...कीर्ति की फैन फॉलोइंग सिर्फ पुरुषों में ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी है। उनके लोक गीतों पर महिलाएं भी जमकर झूमती हैं और नोटों की बारिश भी करती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS