How long should you leave the oil in your hair? One should massage the oil into the hair for 10-15 minutes properly, then leave it overnight to get the best effects. The next day, you can wash your hair as usual in the morning. Never keep oil in your hair more than 12 hours and if it is damaged, apply oil overnight before wash.
बालों के लिए तेल कितना ज्यादा जरूरी है यह बात सभी जानते हैं। हालांकि, भागदौड़ वाली जिंदगी में आजकल लोग इससे दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए तेल जरूर लगाएं। वैसे आपको बता दें कि तेल लगाने का भी सही और गलत तरीका होता है। इतना ही नहीं अगर सही समय पर तेल लगाया जाए तो यह न सिर्फ बाल बल्कि स्किन को भी फायदा पहुंचाता है। तेल वैसे तो आप कभी भी लगा सकते हैं, बस अहम बात यह होती है कि आपके पास सिर धोने का समय हो क्योंकि तेल लगाकर अगर आप बाहर जाएं तो धूल और प्रदूषण के कण बालों पर चिपकने लगते हैं, जो नुकसान पहुंचाते हैं। अगर तेल लगाने के बेस्ट टाइम की बात की जाए तो वह रात का समय है।
#HairOilTiming #HairOilLatest #OvernightHairOil