केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली स्टेशन से जिन 15 स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है, उसकी शुरुआत मंगलवार से होनी है. इसमें से कुछ ट्रेनें रोज चलेंगी, कुछ हफ्ते में दो बार और कुछ तीन बार... मंगलवार को पहली कड़ी में कुल 8 ट्रेनें शुरू होंगी, जो दिल्ली से निकलेंगी या अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
#IRCTC #SpecialTrain #Traintiming #Lockdown #Trains #Coronavirus #COVID19 #ShramikTrain #Lockdown3.0 #LockdownExtended #PassengerTrain #Trainonrun #NDLS #Delhi #SpecialTrain