रानी चटर्जी ने किया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह खेसारी के सॉन्ग “ठीक है” पर डांस कर रही हैं। रानी चटर्जी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है Patrika News is one of most watched Hindi News channel. Here you can watch hindi news, hindi news live, latest news, news live, patrika news, breaking news, patrika hindi news.