बिलग्राम में कोरोना वायरस के दो पेशेंट मिलने के बाद डीएम पुलकित खरे,व एसपी अमित कुमार एसडीएम कपिलदेव, सीओ शिवराम कुशवाहा कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सहित पुलिस बल ने भी ग्राम दीवाली का भृमण किया। एवं निर्णय लिया की गाँव अगले तीन दिन सील रहेगा।