वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे भी सावधानी बरती जाए -सांसद नागर

Bulletin 2020-05-12

Views 25

आगर मालवा - देवास-शाजापुर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं राजगढ़ सांसद श्री रोड़मल नागर ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद द्वय को पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक राकेश सगर, विधायक सुसनेर राणा विक्रमसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बरखेड़ी, सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, एसडीएम महेन्द्र सिंह दिनेश कुम्भकार, दिनेश परमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहें। बैठक में राजगढ़ सांसद नागर ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियाति जिले में बरती जाएं। लाॅकडाउन का सभी से पालन करवाएं। मुसीबत के इस दौर में सभी आपसी समन्वय बनाकर रखें एवं सावधानीपूर्वक कार्य करें। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य हैं, जिसका आमनागरिकों को घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनने के लिए जागरूकता लाई जाए। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद सोलंकी ने कहा कि जिले में वायरस को लेकर वर्तमान में अच्छी व्यवस्था हैं। आगे भी यह व्यवस्था सुचारू रहें। नागरिकों से लाॅकडाउन पालन करवाएं तथा उन्हें रोजमर्रा की जरूरी चीजे भी इस दौरान मिलती रहें। किसी को राशन, दवाईया आदि की परेशानी न झेलना पड़ें। राहत कार्य निरंतर जारी रखें, जरूरतमंदों को भोजन मिलता रहें, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS