bajrang-nagar-police-chauki-incharge-line-hajir-making-tiktok-video-
जौनपुर। यूपी पुलिस के एक दरोगा का टिक टॉक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा जी काला चश्मा लगाकर थाने के अंदर बैठे हैं। इस बीच एक लड़की 'रपट लिख लो ना दरोगा जी...' के गाने पर डांस करते हुए टिक टॉक वीडियो बना रही है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जौनपुर के एसपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।