Sachin Tendulkar & Sourav trolls ICC over best ODI Partnership of all time tweet. Former Indian cricket captains Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly poked fun at the ICC over their latest tweet over them. Both Sachin and Sourav were involved in many match-winning partnerships for the Indian side especially in ODI cricket, etching their name in the hearts of many Indian fans.
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी ने कई साल वनडे क्रिकेट पर राज किया. दोनों ने मिलकर दुनियाभर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने एक ट्वीट के जरिए इस दिग्गज ओपनिंग जोड़ी को सलाम किया. आईसीसी ने गांगुली और सचिन के आंकड़े ट्वीट किये और ये बताया कि ये वनडे में सफलतम जोड़ी है जिसके आसपास अबतक कोई नहीं पहुंच सका है. ]
#SachinTendulkar #SouravGanguly #ICCTweet