एमपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें 100 के स्थान पर 80 अंक का पेपर हल करना होगा। इसके अलावा विद्यार्थी को 33 की जगह 27 अंक पास होने के लिए अनिवार्य किए गए हैं... बताया जा रहा है कि सीबीएसई समेत अन्य कई बोर्ड की तरह ही एमपी बोर्ड में भी थ्योरी और प्रैक्टिकल दो अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। 80 अंकों का थ्योरी पेपर और 20 अंकों का प्रैक्टिकल लिया जाएगा। वही, पहले 10वीं के सिर्फ विज्ञान के लिए छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा देते थे। यह 25 अंकों की होती थी, लेकिन अब हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान के लिए भी प्रैक्टिकल होगा। विज्ञान समेत ये सभी परीक्षाएं 20 अंकों की होंगी। यानी विज्ञान की मुख्य परीक्षा 75 की जगह अब 80 अंकों की होगी....यह बदलाव 2019 की बोर्ड परीक्षा से ही लागू किया गया था, लेकिन इसका सही से प्रचार-प्रसार नहीं हो सका था, इस कारण छात्र नए पैटर्न का लाभ नहीं ले पाए थे। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गंभीरता दिखाई है और इसके तहत सभी स्कूल प्राचार्यों को नई योजना के संबंध में प्रशिक्षण देकर जानकारी दी गई है...