'फैमिली' के साथ भजन सुनता है 'भक्त' भालू ! 'Devotee' Bear hears Bhajan with 'Family'

Patrika 2020-05-13

Views 14

शहडोल जिले के जैतपुर तहसील के अंतिम छोर पर बसे खड़ाखोह के जंगल में एक दुर्गम स्थल है राजमाड़ा....जहां इंसान और बेजुबान के मधुर संबंधों का जीता जागता उदाहरण देखने को मिलता है...इस दुर्गम स्थल पर सीताराम बाबा एक कुटिया बनाकर निवास करते हैं... खास बात ये है कि बाबा जैसे ही अपने वाद्य यंत्रों के माध्यम से भगवान के भजन गाना शुरु करते है...वैसे ही उनकी धुन सुनकर जंगली भालूओं का एक दल श्राद्ध भाव से यहां आ जाता है....इस दल में एक नर और मादा भालू के साथ उनके दो शावक हैं, और जब तक बाबा का भजन गायन चलता है तब तक बड़े ही श्रद्धा भाव से भजन का आनंद लेते हैं, प्रसाद ग्रहण करते हैं और वापस जंगल चले जाते हैं....

Share This Video


Download

  
Report form