The war against the Coronavirus continues and that is why the lockdown in India has been extended for two weeks. However, people have got discounts in Orange and Green Zone. Everyone is waiting when the lockdown ends and when life is normal. Doctors advise that even if the lockdown ends, people still have to take care of some common things like it is mandatory to wear a mask while exiting. Wherever you go, follow Social Distancing. As far as possible cover the entire body.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जारी है और यही कारण है कि भारत (India) में लॉकडाउन (Lockdown) दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, ऑरेंज और ग्रीन जोन (Orange and Green Zone) में लोगों को छूट भी मिली है. हर कोई इंतजार कर रहा है कि कब लॉकडाउन खत्म हो और कब जिंदगी सामान्य हो. डॉक्टरों की सलाह है कि यदि लॉकडाउन खत्म होता है, तो भी लोगों को कुछ सामान्य बातों का ध्यान रखना होगा जैसे बाहर निकलते समय मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य है. जहां भी जाएं सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करें. जहां तक संभव हो पूरे शरीर को कवर करें.
#CoronavirusLockdown #AfterLockdownRulesInIndia