20 Lakh Crore Economic Package जानिए इतने बड़े पैकेज में किसको कितनी राहत मिली

Patrika 2020-05-13

Views 10

पीएम मोदी(Pm Modi) ने कोरोना(Coronavirus) संकट काल में 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज(20 Lakh Crore Economic Package) का एलान किया जो कि दुनिया में दूसरे देशों में दिए जा रहे पैकेज में 5वां सबसे बड़ा पैकेज है। जीडीपी(GDP) का दस फीसदी यह पैकेज दिया गया है जो कि चीन से भी ढाई गुना ज्यादा है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन(Nirmala Sitharaman) ने इस पैकेज का पिटारा खोला और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए राहतें बांटी। बताते हैं वो बड़ी राहतें जो सरकार ने लोगों को दी हैं। सबसे पहले शुरूआत इनकम टैक्स रिटर्न से। तो इनकम टैक्‍स रिटर्न(ITR) फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ा दी गई है.
#20LakhCroreEconomicPackage #NirmalaSitharamanPressConference
#PmModiAnnounce20LakhCroreEconomicPackage

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS