Get ready to strum to the tune of tough love this year because Saturn retrograde 2020 officially began May 10 and lasts through Sept. 29, so we'll have a lot of time to dig through our archives when it comes to our sense of duty, relationship to authority, and way of relating to our work.
शनि जब वक्री होते हैं तो वे अपना अशुभ प्रभाव सबसे पहले उन राशियों पर डालते हैं जिन पर साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही होती है। यदि आपकी जन्मकुंडली में शनि अशुभ भाव में हैं तो आप पर दुखों का कहर टूटने वाला है। अगर शनि शुभ भाव में हैं तो कोई भी आपका अमंगल नहीं कर सकता। शास्त्रों के गणनाओं के अनुसार जब शनि वक्री अवस्था में आते हैं तो बहुत दुख देते हैं। जिन राशियों पर शनि की नज़र होती है, उनको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
#SaturnRetrograde #Rashifal13May2020 #Horoscope13May2020