Former judge of the Bombay and Allahabad High Court, Abhay Thipsay, has testified in a London court in Nirav Modi's extradition case, which has been attacked by BJP's strongman and Union Minister Ravi Shankar Prasad. He said that the Congress is engaged in saving Nirav Modi and Mehul Choksi. He said that there is a retired judge of Mumbai High Court, who has taken the stand as the defense witness of Nirav Modi that there is no case against Nirav Modi.
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में बंबई और इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज अभय थिप्से ने लंदन कोर्ट में गवाही दी है, जिसपर बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि मुंबई हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज हैं, जिन्होंने नीरव मोदी के डिफेंस विटनेस के रूप में ये स्टैंड लिया है कि नीरव मोदी के खिलाफ कोई केस नहीं है.
#NiravModiCase #AbhayThipsay #oneindiahindi