Indian Railways has cancelled all regular train tickets booked for travel till June 30. The Indian Railways has announced that the trains have been cancelled and full refunds will be issued to all passengers who had booked tickets for travel in these special trains.For more information watch video,
देश में सामान्य रेलवे सेवा अभी शुरू नहीं होगी. रेलवे ने 30 जून या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है. 30 जून तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है. हालांकि सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने समयनुसार चलती रहेंगी.रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे. अब रेलवे ने 30 जून तक सभी टिकटों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें.
#IndiaRailway #SharmikSpecialTrain