DC of Kangra district of Himachal Pradesh has ordered strict action on quarantine breakers due to corona virus. DC Rakesh Prajapati said that along with registering an FIR against the citizens who violated the home quarantine, a provision has been made for a fine of fifty thousand. Orders have been passed in this regard.
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डीसी ने कोरोना वायरस के चलते क्वारंटीन तोड़ने वाली पर सख्ती से पेश आने के आदेश दिए हैं. डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने वाले नागरिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ पचास हजार के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. इस बाबत आदेश पारित कर दिए गए हैं.
#HimachalPradesh #KangraQuarantine #Coronavirus #