शारदा नहर के माइनर में खांदी लगने से घरों में घुसा पानी, ग्रामीण की सूचना पर नहर विभाग के कर्मियों ने बंद की खांदी। टड़ियावां हरदोई थाना क्षेत्र के गाँव बुंदेला मजरा अटवा कटैया के पास गुजरे शारदा नहर के माइनर में बीते सोमवार की रात अज्ञात सिंघाड़ा व्यवसाई लोगों ने खांदी लगाई जिससे गाँव बुंदेला के कुछ घरों में पानी जा घुसा वहां के निवासी समाजसेवी इस्लाम हाशमी ने बताया यहां पर अज्ञात लोगों के द्वारा सोमवार की रात खांदी लगाई गई थी और खांदी लगने से हमारे घरों के पास खेतों में तालाब की तरह पानी भरा है। जिससे हमारे घर के व आस पड़ोस के लोगो के छोटे छोटे बच्चों को खतरा बन गया है। वही स्थानीय नहर विभाग के अवर अभियंता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली हैं, टीम को मौके पर भेज कर खांदी को तुरंत बंद कराते है। वही नहर विभाग के कर्मचारी अखिलेश कुमार ने बताया मेरे द्वारा मौके पर पहुँच कर खांदी बन्द करा दी है और बताया यहां पर निगरानी रखी जायेगी ताकि दुबारा कोई व्यक्ति खांदी को न काट सके अगर कोई व्यक्ति खांदी को काटता है तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी।