राजसमन्द. पिछले एक माह से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द के क्वारंटीन सेन्टर पर निवासरत प्रवासियों ने होम क्वारंटीन होने से पूर्व अनूठी मिसाल पेश की। वहां उपस्थित रहे सभी 27 प्रवासियों ने वहां की सुविधाओं से प्रसन्न होकर बीस हजार रुपए इकट्ठे कर राहत कोष के लिए भेंट की।