कैराना: दोपहर के समय घर के अंदर चल रहीं गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जहां से पुलिस ने 3 गोकशौ को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से गौमांस, गोवंश के अवशेष व उपकरण बरामद किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे नगर के मोहल्ला गुली छडियान निवासी मुकर्रम के घर के अंदर चल रहीं गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। जहां से पुलिस ने गोकशी कर रहें तीन आरोपियों मुकर्रम, मुन्तियाज व मुरसलीन निवासी मोहल्ला गुली छडियान को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी वसीम पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से करीब 3 कुंतल गोमांस, गोवंश की खाल, पूंछ, गोकशी के उपकरण तीन छुरी, एक गुटका, दो कुल्हाड़ी, दाव, बाट तराजू आदि बरामद किए। पुलिस ने बरामद गोमांस का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद गड्ढे में दबा दिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि पकड़े गए तीनों गोकशौ का चालान कर दिया हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।