Qissa Cricket Ka : When Sir Garry Sobers smashed 132 against Australia with hangover |वनइंडिया हिंदी

Views 994

It was 1960 and Test matches were played over six days. West Indies were touring Australia and were bowled out for 453 in the first innings. The top scorer was Sir Gary Sobers who scored a magnificent 132 off 174 deliveries. Pacer Alan Davidson, who picked up a 5-wicket haul, rates the knock from Sobers as "one of the top five innings he has ever seen". Despite the big first innings score, Australia were successful in taking a first innings lead of 52 runs on the back of 181 from Norm O'Neill.

वेस्टइंडीज के क्रिकेट कल्चर में हमेशा मस्ती लिखा हुआ है. एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं होगा जिन्हें पार्टियां पसंद न हो. जितने अच्छे विंडीज क्रिकेटर क्रिकेट खेलते हैं. उतना ही पार्टियों में मस्ती भी करते हैं. बहुत दिलफेंक और मनमौजी खिलाड़ी होते हैं विंडीज के. और जब मनमौजी खिलाड़ी की बात होती है, तो गैरी सोबर्स का नाम पहले आता है. गैरी सोबर्स का अंदाज ही अलग था. रात भर दारु पीते थे और सुबह उठके शतक लगा देते थे. 1960 में वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. महान आलराउंडर गैरी सोबर्स शाम को खेल के बाद किसी महिला मित्र के पास चले गए. सारी रात किसी होटल में उन्होंने साथ काटी. सुबह देर से वापस लौटे.

#GarrySobers #Australia #WestIndies

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS