कोविड.19 की महामारी में सहकारिता विभाग ने कार्मिकों को दिया तोहफा
सहकारी गौण मंडी के कार्य में लगे कार्मिकों को मिलेगी 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि
गौण मंडी घोषित 592 सहकारी समितियों के कार्मिकों को मिलेगा संबल
त्रैमासिक आधार पर वितरित होगी प्रोत्साहन राशि
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि कोविड़.19 महामारी को देखते हुए गौण मंडी घोषित 592 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के संचालन में लगे कार्मिकों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस निर्णय से विपरीत परिस्थतियों में खरीद से जुड़े कार्य कर रहे सहकारी समितियों के कार्मिकों को संबल मिलेगा।