Economic Package-3 | Nirmala Sitharaman | 20 Lakh Crore | PM Modi Relief Package | वनइंडिया हिंदी

Views 1.6K

PM Modi has announced a package of Rs 20 lakh crore for reviving the economy in the midst of the ongoing Corona crisis. In the third installment of the relief package by Finance Minister Nirmala Sitharaman, the focus has been on the agriculture sector. 8 announcements on their behalf are related to the infrastructure related to the agricultural sector. Finance Minister Nirmala Sitharaman said that to speed up the agricultural infrastructure, funding of one lakh crore rupees will be provided, agricultural infrastructure projects will be benefited. Finance Minister Nirmala Sitharaman gave a budget of 10 thousand crores for food enterprises micro size with an economic package of 20 lakh crores. The Finance Minister said that the Prime Minister Matsya Sampada Yojana of 20 thousand crores, which was announced in the budget, is being implemented immediately due to Corona. Apart from this, assistance of 500 crore rupees for beekeeping. 4,000 crores will be given to promote the production of herbal plants. Corridor will be built on 800 hectares of land along the Ganges for herbal products. And big news of the day.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच मुश्किल में आई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से राहत पैकेज की तीसरी किस्त में कृषि सेक्टर पर फोकस किया गया है. उनकी ओर से 8 ऐलान कृषि सेक्टर से जुड़े बुनियादी ढांचे से जुड़े हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि के बुनियादी ढांचे को रफ्तार देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण की सुविधा दी जाएगी, कृषि अवसंरचना परियोजनाओं को इसका लाभ मिलेगा. 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़ का बजट दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि 20 हजार करोड़ की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, जिसकी घोषणा बजट में की गई की, कोरोना की वजह से इसे तत्काल लागू किया जा रहा है. इसके अलावा मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता. हर्बल पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. गंगा के किनारे 800 हेक्टेयर भूमि पर हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए कॉरिडोर बनाया जाएगा. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS