चेहरे पर pimples या मुहांसे होना हर युवा की समस्या है क्यूंकि उम्र के इसपड़ाव पर शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं जिससे की चेहरे पर कील, मुहासों आदि हो जाते हैं और बाज़ार के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा और भी ख़राब हो जाती है | ऐसे में जाने how to remove pimples आयुर्वेद की सहायता है | जिससे चेहरे के पिम्पल्स ठीक होने के साथ साथ त्वचा में चमक भी आ जाएगी |