Virat Kohli 'Chooses' to train Indoor amid Coronavirus Lockdown, Watch Video. Virat Kohli who is in quarantine amid the global pandemic is not compromising on his fitness and is trying his level best to keep himself fit amid the coronavirus enforced lockdown also. Kohli's training videos are usually viral every now and then on the internet.
पूरे विश्व के लिए दहशत की वजह बच चुके कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट और खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। इसके चलते ओलंपिक खेल और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट भी आगे के लिए टाल दिए गए हैं। कोरोना की वजह से सभी क्रिकेटर अपने-अपने घरों में हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। देशभर में लॉकडाउन होने की वजह से क्रिकेटरों के सामने फिटनेस को लेकर काफी बड़ी समस्या है
#ViratKohli #ViratKohliTraining #ViratKohliVideo