Ravindra Jadeja performs his 'Sword Celebration', urges people to Stay at Home. With cricket coming to a standstill the players are taking it to social media to interact with players and fans. Many are also using their social media profiles to raise awareness on the coronavirus. Ravindra Jadeja taking to his Twitter account also urged the people to stay at home amid the outbreak.
कोरोना के कारण क्रिकेटर इन दिनों पिच मैदान से दूर हैं. 2 महीने से कोई मैच नहीं हुआ है और ऐसे में जाहिर तौर पर फैंस के साथ ही खिलाड़ी भी क्रिकेट खेलने को बेताब हैं. इसकी कमी को पूरा करने के लिए सब अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तो टीम की जर्सी में ही उतर गए और बल्ले से ही तलवार भांजने लगे.रविंद्र जडेजा आखिरी बार फरवरी-मार्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर उतरे थे.
#RavindraJadeja #RavindraJadejaVideo #RavindraJadejaSword