औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में भदोही के एक युवक की मौत हुई है और एक युवक घायल है। दोनों एक ही परिवार के हैं और जयपुर में फर्नीचर बनाने का काम करते थे। हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी आज उसकी पहली मैरिज एनिवर्सरी थी। पत्नी घर पर उसका इंतजार कर रही थी। मौत की खबर मिलेत ही घर में कोहराम मच गया।
#Accident #Auraiya #Roadaccident
मृतक मुकेश विश्वकर्मा भदोही जिले के औराई थाने के उगापुर डीह का रहने वाला है। तीन माह पहले वह जयपुर गया था। वहां वह अपने परिवार के सुनील विश्वकर्मा के साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था, लेकिन लाकडाउन में काम बंद होने के बाद जब गुजारा करना मुश्किल हो गया। एक दिन पहले यह अपनी मां से खाते में पैसे मंगाया और दोनों ट्रक से घर आ रहे थे। हादसे में मुकेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील विश्वकर्मा का पैर टूट गया है। मृतक मुकेश की मां ने बताया कि बेटे से उसकी कल बात हुई थी तब उंसने बताया था कि वह ट्रक में बैठ गया है लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि मुकेश की मौत की खबर आएगी।
#Labourer #Bhadohi #Uttarpradesh