After 24 migrants died on Saturday after two trucks collided in Uttar Pradesh's Auraiya, the Yogi Adityanath's government has ordered the suspension of two SHOs posted at Fatehpur Sikri, Agra and Kosi Kalan, Mathura. A stern warning has been issued to respected ASP and DSP after the incident. Also, Mathura and Agra SSP and additional SSP, Agra ADG and IG Agra Zone have been asked to submit a report on the incident. The government will lodge a case against both the truck owners, meanwhile, seizing orders for the truck has also been issued.Watch video,
यूपी के औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में ट्रक मालिकों और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा सीएम योगी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से दो थानाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही पुलिस के आला अफसरों से तत्काल रिपोर्ट तलब की है।इस बीच मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है. देखें वीडियो
#AuraiyaAccident #AuraiyaTruckAccident #CMYogi