दुनिया में एक तिहाई आबादी के घरों में कैद रहने की वजह से न केवल पर्यावरण शुद्ध हुआ बल्कि ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए जिम्मेदार गैसों का उत्सर्जन भी घट गया है। लेकिन इस सबके बीच एक बड़ी चिंता नासा के वैज्ञानिकों ने जताई है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सूर्य की सतह पर होने वाली घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से कमी दर्ज की है। साइंटिफिक भाषा में इसे सोलर मिनिमम कहा जाता है। एक तरह से इसे सूरज का लॉकडाउन में चले जाना कहा जा सकता है।
#NASASolarMinimum2020 #SolarMinimum #SunLockdown