कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर झोन क्रमांक 19 के जोनल अधिकारी वैभव देवलासे ने नायता मुंडला में अवैध रूप से विक्रय के लिए लाई गई सब्जी और फल बड़ी मात्रा में पकड़े। बताया जाता है कि लंबे समय से नायता मुंडला मस्जिद के पास दौलत पटेल और हनी पटेल सब्जी और फलों का कारोबार कर रहे थे। पहले भी निगम कर्मियों ने कई बार इन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने राजनीतिक दबाव बनाकर कारोबार जारी रखा। आज कलेक्टर को जानकारी लगी की बड़ी मात्रा में सब्जी और फल की खेप यहां आई हुई है। मौके पर लगभग 2 ट्रक फल और सब्जियां कई कमरों में भरी हुई पाई गई। जबकि दौलत और हनीफ पटेल मौके से भाग गए। निगम के जोनल अधिकारी देवलासे ने बताया कि कार्रवाई से पूर्व क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस के मौके पर नहीं पहुचीं। इसके चलते निगम कर्मियों ने पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया।