रामपुर। अहमदाबाद से आए लोगो मे 19 लोगों में कोरोना पोजटिव की पुष्टी हुई है।रामपुर में कोरोना के केस अब तक 34 हो चुके हैं। ज़िला रेड ज़ोन है। अहमदाबाद से आए प्रवासी मजदूरों में कोरोना के केस बड़ी तादाद में मिल रहे हैं। अहमदाबाद से आए। लोगों में आज 19 पोजटिव पाए गए हैं। जिसके बाद रामपुर ज़िले में खलबली मची हुई है। रामपुर में कोरोना पोजटिव केसों की संख्या अब 34 हो गई है। ज़िला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें, मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन करें। ज़िला अधिकारी ने जनता से अपील की है कि घबराने की ज़ुरूरत नहीं है। कोरोना वायरस ने अपना रुख ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ़ मोड़ लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों के ज़्यादा लोग बाहर ही रहकर मजदूरी करते हैं। अब बड़ी संख्या में मजदूर घर वापसी कर रहे हैं।ज़िला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम बाहर से आने वाले मजदूरों पर नज़र रख रही है। बाहर से आने वाले सभी मजदूरों की स्केनिंग की जा रही है।