लॉकडाउन की मार: औरेया सड़क दुर्घटना पर पीएम ने जताया दुख, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान...
जहां हर कोई कोरोना की मार झेल रहा है तो वहीं प्रवासी मजदूर अपने घर पहुचने के चक्कर में दिन प्रतिदिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला औरेया का है। जहां उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में शनिवार सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो गई और लगभग 35 लोग घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुच कर बचाव राहत में जुट गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे की फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने औरेया हादसे में मारे गए मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया है। और मृतक के परिवार को दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
Follow us on: https://www.facebook.com/unewsplus/?modal=admin_todo_tour
Follow us on:https://www.youtube.com/channel/UCY74c4vF8Oazm3L6kr0TOkg