Due to the lockdown, all these workers were returning from Rajasthan riding in a DCM. In the accident, a laborer named Guddu, who works in a marble mine in Rajasthan, survived. However, he has suffered minor injuries. After which, Auraiya has been admitted to the district hospital. Recalling the incident, Guddu burst into tears.
लॉकडाउन होने के कारण ये सभी मजदूर एक डीसीएम में सवार होकर राजस्थान से लौटकर आ रहे थे. हादसे में राजस्थान में संगमरमर की एक खदान में काम करने वाला गुड्डू नाम का एक मजदूर बच गया। हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं. जिसके बाद औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हादसे को याद करते हुए गुड्डू फफककर रो पड़ा.
#MadhyaPradesh #SagarAccident #MigrantWorker