Kamaal R Khan Reaction on Rahul Gandhi meets Migrant Workers & Share Problem. Due to the ongoing lockdown across the country, migrant workers are facing many difficulties. Meanwhile, Rahul Gandhi met the migrant workers in Delhi and inquired about their status. Now the reaction of Bollywood actor Kamal R Khan has come to ask Rahul Gandhi's migrant laborers about his recent moves.
देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से प्रवासी श्रमिकों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. अब राहुल गांधी के प्रवासी मजदूरों से उनके हाल चाल पूछे जाने को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान का रिएक्शन आया है. कमाल आर खान ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
#RahulGandhi #KamaalRKhan #MigrantWorkers