जयपुर। जेष्ठ माह में तेज गर्मी व लू से ठाकुरजी को बचाने के लिए छोटी काशी के मंदिरों में जलयात्रा उत्सव मनाए जा रहे हैं। गोविन्द देवजी मंदिर में आज दोपहर में जलयात्रा उत्सव मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि महोत्सव के तहत भगवान को निज गर्भ मंदिर में दोपहर में फव्वारों से चंदन, केवड़ा व गुलाब जल युक्त ठंडे सुगंधित जल से शीतलता प्रदान की गई। ठाकुरजी को सफेद सूती धोती-दुपट्टा धारण करवा कर शीतलता प्रदान करने वाले ऋतु पुष्पों से शृंगार कर शीतल ऋतु फल आम, खरबूजा, तरबूज, खस व गुलाब का शरबत, मुरब्बे आदि ठाकुरजी को अर्पण किए गए। लॉकडाउन के कारण मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद होने से भक्तों को ठाकुरजी के दर्शन सोशल मीडिया के माध्यम से कराए जा रहे हैं।