Mohammad Kaif, the former Indian cricketer, feels that Yograj Singh’s allegations against MS Dhoni and Virat Kohli regarding his son Yuvraj are baseless to a large extent. Quite a few occasions in recent times has Yograj lashed out at the Indian duo for not lending his son the adequate support in critical times. Yograj said that Yuvraj didn’t get enough chances to show his prowess. Kaif, who played 13 Tests and 125 ODIs for Team India, lauded Dhoni and said that the latter needed some freedom to make choices relating to team selection.
योगराज सिंह, युवराज सिंह के पिता जी. करियर ज्यादा चला नहीं. इसलिए, फिल्मों की ओर रुख कर लिया. फिल्मों में योगराज सिंह का करियर अच्छा ख़ास चल पड़ा. वहीं, युवराज सिंह अपने पिता के नक़्शेकदम चलकर भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ी भी बने. और दो विश्वकप जिताने में मदद की. युवराज सिंह ने अपने करियर में बहुत मुकाम हासिल किये और महान खिलाड़ियों में खुद को शुमार कर लिया. भारत के सबसे बड़े मैच विनर बने लिमिटेड ओवर में. लेकिन, कैंसर की जंग जीतने के बाद युवराज का करियर धीमा पड़ गया. और फिर संन्यास ले लिया. इस बीच योगराज सिंह एमएस धोनी को युवी का करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार मानने लगे. और उनके बारे में कई बार भला बुरा भी कहा.
#Kaif #YograjSingh #MSDhoni #YuvrajSingh