उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक अधेड़ व्यक्ति हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। नीचे मौजूद उसकी बेटी हाथ जोड़-जोड़ कर पिता से उतर आने की मिन्नते कर रही थी। हालांकि स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली सप्लाई बंद कराकर अधेड़ को किसी सूरत नीचे उतरवाने का प्रयास किया लेकिन वो किसी की मानने को तैयार नही है। जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली नगर के गोड़वा गांव का है। रविवार सुबह गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अधेड़ व्यक्ति हाईटेंशन लाइन पर चढ़कर अपनी जान देने की बात करने लगा। गांव के लोगो ने जब इस दृश्य को देखा तो बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों ने बिजली बन्द करवाई। देखते-देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, और मौके पर बिजली विभाग का लाइनमैन भी पहुंच गया। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और अधेड़ को नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन वो किसी की भी नही सुन रहा है। खम्भे पर चढ़ा अधेड़ कह रहा कि पिंटू की मम्मी पिंटू को बुला लाओ हम बचेंगे। वही अधेड़ ये भी किसी मुकदमे को फाइल करने की बात कर रहा जिसके जवाब में उसकी बेटी हाथ जोड़कर कह रही कि ऐ पापा पहले उतर आओ फिर मुकदमा होगा फाइल। लोगो की माने तो अधेड़ व्यक्ति का मानसिक संतुलन सही नही होने के कारण यह व्यक्ति लोगो को परेशान कर रहा है।