कंटेनमेंट एरिया के निरीक्षण के बाद अफसरों का काफिला सांवेर रोड स्थित स्नेह नगर पहुंचा जहां चरक अस्पताल में पदस्थ नर्स नलिनी बलडे का जन्मदिन मनाया गया। यहां आला अधिकारियों को देखकर नर्स भावुक हो गई।