कोरोना वायरस के मामले में अमरीका और चीन के बीच पहले से तनाव चल रहा है और अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है। कोविड 19 के इस महासंकट की घड़ी में ताइवान को डब्ल्यूएचओ से बाहर कर दिया गया है। आरोप है कि इसमें चीन की भूमिका है। कोविड 19 के इस संवेदनशील दौर में ताइवान को बाहर किए जाने से दो करोड़ से ज्यादा लोग मायूस हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वास्तव में, पिछले कुछ समय से चीन दबाव बना रहा था
#WHOExpelledTaiwan #Taiwan #WorldHealthOrganisation #WHOTaiwanIssue