सॉलिड बात with मुकेश केजरीवाल
पत्रिका का यह खास शो देश के सामने मौजूद अहम सवालों के जवाब तलाशने में मदद करेगा। शोर और उन्माद से दूर तथ्य, तर्क और आंकड़े ले कर पहुंचेगा। नए अंदाज और पुराने अनुभव के दम पर अहम मुद्दों और घटनाओं की व्यापक तस्वीर पेश करेगा। 40 दिन का Lockdown देश के लिए वाकई रामबाण इलाज बनेगा या सिर्फ कड़वी दवा बन कर रह जाएगा?क्या हो सकता है Corona से लड़ने के लिए शुरू किए गए National Lockdown का Exit Plan?अब तक CoronaVirus को रोकने में कितना कारगर रहा है Lockdown? क्या USA के मुकाबले हम इससे बेहतर तरीके से लड़ रहे हैं?