Lockdown 4: Sports complexes, stadiums permitted to open, spectators not allowed | वनइंडिया हिंदी

Views 328

Lockdown is in force to deal with the corona virus havoc in the country. Sports complexes and stadium were on Sunday permitted to open but declared out of bounds for spectators in the fourth phase of the coronavirus-forced lockdown, Sports complexes and stadium will be permitted to open, however, spectators won't be allowed, Ministry of Home Affairs guidelines to be followed during the lockdown, which was due to end on Monday but has been extended till May 31.

देश में कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है, कोरोना वायरस के संकट को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो चुका है, गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार स्पोर्ट्स कांपलेक्स और क्रिकेट स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शकों के जाने की अनुमती नहीं होगी, इस बीच इंटरनेशनल टूर्नामेंट और घरेलू टूर्नामेंट को कराए जाने पर पाबंदी बनी रहेगी,यानि अभी सिर्फ खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए ही स्टेडियम में जा सकते हैं, गृह मंत्रालय इस बारे में आगे क्या दिशा-निर्देश लेकर आती है वो 31 मई के बाद ही पता चलेगा।

#Lockdown #Lockdown4.0 #Sportscomplexes

Share This Video


Download

  
Report form