Nawazuddin Siddiqui quarantined with Family at his Home in Uttar Pradesh. Bollywood actor Nawazuddin Siddiqui and his family has been quarantined for 14 days in his house in Budhana in Muzaffarnagar district. Nawazuddin and his family underwent medical screening and have tested negative for coronavirus.
कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में स्थित अपने घर पर पहुंचे। इनके बाद उन्हें परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए खुशखबरी है. नवाजुद्दीन ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था. राहत की बात ये है कि एक्टर का टेस्ट नेगेटिव निकला है. नवाजुद्दीन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से उनके परिवारवालों ने राहत की सांस ली है.
#NawazuddinSiddiqui #NawazuddinSiddiquiUP #Lockdown