जानिए क्यों मौत को गले लगाना चाहता है ये शख्स

Patrika 2020-05-18

Views 26

कभी-कभी जिंदगी में कुछ पल ऐसे आ जाते हैं जब लोग मौत को गले लगाना ही आखिरी चारा समझते हैं...कुछ ऐसा ही हुआ है केरल के कोट्टायम निवासी एक शख्स के साथ...दरअसल इस शख्स की किसी मामले में पुलिस ने मदद नहीं की...बस फिर क्या था, पुलिस के इस रवैये से यह व्यक्ति इतना निराश और नाराज हुआ कि इसने अपनी जान देने का फैसला कर लिया...मौत को गले लगाने के लिए इस शख्स ने तरीका भी अलग अंदाज में अपनाया...सुसाइड के लिए ये शख्स मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया...और आत्महत्या की धमकी देने लगा...वीडियो में आप देख सकते हैं...किस तरह ये शख्स जान जोखिम में डालकर टॉवर पर चढ़ गया है...और पुलिस वालों से अपनी नाराजगी को बयां कर रहा है...

Share This Video


Download

  
Report form