लॉकडाउन 4 शुरू हो चुका है। कई सारी छूट इस बार मिली हैं, लेकिन कोरोना से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। रविवार रात गृह मंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर चौथे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस लॉकडाउन में काफी राहतें दी गई हैं। ग्रीन जोन में बाजार खुल सकेंगे। कार्यालय खुल सकेंगे। राज्य सरकारों की नीति के मुताबिक एक जिले से दूसरे जिले के लिए जाना आसान किया जाएगा, लेकिन रेड जोन में किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई हैं। वहीं सभी तरह के शिक्षण संस्थान, धार्मिक समारोह, शादी समारोह या किसी भी तरह के सामाजिक सामारोह पर पाबंदी पूरे देश में रहेगी। वहीं ग्रीन जोन में बाजार खुलने और आर्थिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर लोगों राहत महसूस कर रहे हैं। लॉकडाउन की ढील ने लोगों की मुश्किलें कम की है, लेकिन देश में कोरोना का कहर जारी है। मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचने जा रहा है। देश में अभी 96 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के लिहाज से अब तक के सबसे मुश्किल घंटे रहे हैं। देश में इन 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है। एक ही दिन में यह संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है। वहीं अच्छी बात यह है कि 36,824 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। कोरोना मरीज जैसे अधिकतम पर पहुंच रहे हैं, वैसे ही इस रिकवरी रेट में सुधार भी आ रहा है।
राजस्थान की बात करें तो यहां 5342 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कुल 133 लोगों की यहां मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है। यहां मरीज 33 हजार से भी ज्यादा हैं। वहीं अब तक यहां पर 1198 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। 17 मई तक यहां 8 हजार 4 सौ 20 मरीज मिल चुके हैं। वहीं 524 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में मृत्युदर 6.2 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.1 से दोगुनी है।
इस चौथे लॉकडाउन की बात करें तो गृह मंत्रालय की गाइलाइन के मुताबिक ग्रीन जोन में दुकानें और बाजार खोलने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन यह दुकानें रोस्टर के मुताबिक खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी जाएंगी। एक साथ सभी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही बुलाए जा सकेंगे। वहीं अंतरराज्यीय बसों की अनुमति दी गई है। हवाई यात्रा अभी भी बदं रहेगी। इसके अलावा शहरों की मेट्रो सेवा, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट आदि पहले ही तरह बंद रहेंगे। ग्रीन जोन में आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी की जा सकेगी। हालांकि राज्यों को अभी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई नीतियां बनानी होंगी।