देश जहां कोरोना के संकट से जूझ रहा है वहीं तटीय इलाकों के लिए एक और मुसीबत तबाही मचाने के लिए आ गई है। चक्रवाती तूफान(Cyclone) अम्फान(Amphan) सुपर साइक्लोन(Super Cyclone) में बदल गया है। 20 मई को यह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट को पार कर सकता है। इसके चलते ओडिशा के तटीय इलाकों और पश्चिम बंगाल की गंगा नदी के पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए मौसम विभाग(IMD) ने ओरेंज अलर्ट(Orange Alert) भी जारी कर दिया है। चिंता की बात तो ये है कि अम्फान सुपर साइक्लोन में बदल गया है मतलब इसकी रफ्तार ज्यादा हो गई है। इससे प्रभावित होने वाले इलाकों का विस्तार बढ़ गया है।
#AmphanCyclone #SuperCycloneAmphan #IMD