बिछड़ौद| लॉकडाउन का पालन, प्रशासनिक अमले ने दिखाई सख्ती. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण बिमारी के तेजी से फेलने के साथ- साथ संपूर्ण जिले में चल रहे लॉकडाउन और उज्जैन शहर में दिन- प्रतिदिन कोरोना मरिजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना प्रशासनिक अमले की सख्ती देखी जा रही है । पुलिस प्रशासन के सेवादारों ने दोपहर 12 बजे का समय पूरा होने के साथ गांव में घुमकर व्यापारियों से दुकानें बंद करवाई । जिले में चल रहे लाॅकडाउन के दौरान सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक थोक व खेरची किराना, फल, सब्जी, दूध डेयरी सहित अन्य प्रमुख दुकानें खुल रही है । जिसके कारण गांव सहित आस-पास के अनेक गांवों के लोग यहां जरूरी चिजों की खरीददारी करने पहुंच रहे है, जिससे बाजार में भारी भीड़ बढ़ती जा रही है । रविवार को भी पुलिस प्रशासन के एएसआई पीएस यादव, हेड कॉन्स्टेबल गुलाबसिंह राठौर, आरक्षक अरविंद यादव, रवि कुशवाह, ग्राम रक्षा समिति के धर्मेंद्र वर्मा, शिवनारायण गुर्जर, चौकीदार रसिद खान, कालूराम बोड़ाना सहित अन्य सेवादारों ने गांव में बढ़ रही भीड़ को खदेड़ने के साथ ही फालतू घुमने वाले, बिना मास्क पहनकर घूमने वाले और सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने वाले युवकों को डंडे खाने पड़े । प्रशासन द्वारा रोजाना की समझाइश के बाद भी लोगों के नही मानने पर डंडे मारकर समझाने के साथ- साथ लॉकडाउन के उल्लंघन और भादवि की धारा 188, 269 के तहत प्रकरण दर्ज किए । उपरोक्त जानकारी दीपांशु जैन ने दी ।