Cyclone Amphan, which rose from the Bay of Bengal, is moving rapidly towards West Bengal and Odisha coast. According to the Meteorological Department, it can take dangerous form in the next few hours. Cyclone Amphan, which rose in the Bay of Bengal, has been transformed into a super cyclone. With a speed of 185 kilometers per hour, this storm can hit the coast of West Bengal and Bangladesh in the next 48 hours i.e. by 20 May. Prime Minister Narendra Modi held a high-level meeting regarding this storm. And big news of the day.
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में ये खतरनाक रूप ले सकता है. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान अम्फान सुपर साइक्लोन में तबदील हो गया है. 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ ये तूफान अगले 48 घंटे में यानी 20 मई को शाम तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. इस तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi